Deoria news : देवरिया के 8 ब्लॉक में अब तक नहीं शुरू हुए गौ आश्रय स्थल, मुख्य विकास अधिकारी ने मांगा जवाब

-सीडीओ ने की पशुपालन विभाग की विभागीय समीक्षा

-जनपद के 08 विकास खण्ड के बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर जमीन का चिन्हांकन कर गो आश्रय स्थल का निर्माण कार्य आरम्भ करने का दिया निर्देश

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पशुपालन विभाग देवरिया की विभागीय समीक्षा बैठक गांधी सभागार विकास भवन, देवरिया में आहूत की। बैठक में निराश्रित गोवंश, अस्थाई गो आश्रय स्थल, कान्हा गोशाला एवं वृहद गो संरक्षण केन्द्र, ग्रीष्म / सूखे में गोवंश के लिए किये गये प्रबन्ध तथा भूसे चारे की व्यवस्था को समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

गौ आश्रय स्थल नहीं है

जनपद के 8 विकास खण्ड भलुअनी, रुद्रपुर, देवरिया सदर, गौरी बाजार, लार, बरहज, देसही देवरिया एवं बनकटा में गो आश्रय स्थल संचालित नहीं हैं। इसके क्रम में समबन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर जमीन का चिन्हांकन कर गो आश्रय स्थल का निर्माण कार्य आरम्भ करने के लिए निर्देशित किया गया।

जवाब मांगा

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में संचालित गो आश्रय स्थलों की जांच करें तथा उनमें पायी गयी कमियों का निराकरण किया जाए। विगत 3 माह से चिकित्सा में कम प्रगति करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं इस माह में 3 कम प्रगति करने वाले पशु चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।

लाभार्थियों को दें

समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) को निर्देशित किया गया कि सहभागिता योजनान्तर्गत एक सप्ताह के भीतर प्रत्येक गो आश्रय स्थल से 4-4 पशुओं को लाभार्थियों का चयन करते हुए उपलब्ध कराया जाए।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी