देवरिया कांग्रेस की बैठक : जिला उपाध्यक्ष ने कहा-भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का हुआ विकास

Deoria News : ‘आज पूरे देश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण परेशान है। इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, व भ्रष्टाचार का भरपूर विकास हुआ है।’ ये बातें सलेमपुर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा।

उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस के इस देश का भला नहीं हो सकता है। जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि आज नौजवानों के सामने रोजगार न मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस सरकार में केवल हवा हवाई घोषणाएं हो रही हैं। जमीन पर कोई जनहित का कार्य नहीं हो रहा है।

ब्लॉक अध्यक्ष सलेमपुर मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है। क्षेत्र की सभी सड़कें जर्जर हो गई हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि युवाओं के दम पर कांग्रेस कार्यकर्ता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

बैठक को जिला महासचिव चंद्रमोहन पांडेय, रामविलास तिवारी, प्रेमलाल भारती, अखिलेश मिश्र, सत्यम पांडेय, खुर्शेद अहमद अंसारी, सतीश यादव, शोएब खान, राजू तिवारी, राजेश यादव, राकेश यादव आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं