BIG NEWS : ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थलों की होगी जांच, सीडीओ ने समिति गठित की, देखें खंडवार लिस्ट

-ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित अन्त्येष्टि स्थलों की जांच के लिए विकास खण्डवार जांच समिति का गठन

-जांच समिति स्थलों की मानक एवं डिजाईन के अनुरुप गुणवत्तापूर्ण निर्माण के संबंध में 7 दिनों के भीतर देगी रिपोर्ट- सीडीओ

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने वित्तीय 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में अन्त्येष्टि स्थलों के विकास योजनान्तर्गत जनपद में शासनादेशानुसार चयनित ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित/निर्माणाधीन अन्त्येष्टि स्थलों का शासन से स्वीकृत डिजाईन एवं मानक के अनुरुप निर्माण की जांच कराये जाने के लिए विकास खण्डवार जांच समिति गठित की है।

1 हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट

उन्होने समिति में नामित सदस्यो को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित ब्लाक/ग्राम पंचायतों में निर्मित/निर्माणाधीन अन्त्येष्टि स्थलों की मानक एवं डिजाईन के अनुरुप गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के संबंध में जांच कर अपनी संयुक्त जांच आख्या एक सप्ताह के अन्दर डीपीआरओ को उपलब्ध करा कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। 

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार गठित जांच समिति के विवरण में बताया कि –

– ब्लाक रुद्रपुर के ग्राम पंचायत मदनपुर व नकइल में परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक अभियंता जल निगम नगरीय तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुद्रपुर को नामित किया गया है।

– इसी प्रकार ब्लाक बरहज के ग्राम पंचायत महेन बाबू के लिए जिला कृष्ठ अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरहज को जिम्मेदारी दी गई है।

– ब्लाक भलुअनी के ग्राम पंचायत जिगनी व सोन्हौली की जांच के लिए सहायक निबंन्धन सहकारिता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड), सहायक विकास अधिकारी पंचायत भलुअनी को

– ब्लाक बनकटा के ग्राम पंचायत इन्दरवा के लिए उपायुक्त स्व रोजगार, सहायक अभियंता जल निगम नगरीय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बनकटा को

– ब्लाक भाटपाररानी के ग्राम पंचायत कुकुरघाटी के लिए जिला कृषि अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग(प्रान्तीय खण्ड), सहायक विकास अधिकारी पंचायत भाटपाररानी को

– ब्लाक भटनी के ग्राम पंचायत जिगना मिश्र में जांच के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी(मत्स्य), सहायक अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत भटनी को

– ब्लाक लार के ग्राम पंचायत कौसड, दोगारी मिश्र, बनकटा, अमेठिया,  परासी एवं चकलाल हेतु जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड), सहायक विकास अधिकारी पंचायत लार

– ब्लाक बैतालपुर के ग्राम पंचायत विशुनपुर मुरार, भिसवा, चतुर्भुजपुर, उधोपुर, पहाड़पुर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड देवरिया, सहायक अभियंता पंचायत बैतालपुर

– ब्लाक पथरदेवा के ग्राम पंचायत बाबूपट्टी, कोईरीपट्टी में जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक विकास अधिकारी पंचायत पथरदेवा

– ब्लाक तरकुलवा के ग्राम पंचायत कोन्हवलिया, बाबूराव, कंचनपुर के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रावि0दल अधिकारी देवरिया, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड), सहायक विकास अधिकारी पंचायत तरकुलवा तथा

– ब्लाक गौरी बाजार के ग्राम पंचायत सूरजपुर, बखरा, करमहा, बिरवां के लिए सहायक अभियंता लघु सिचाईं, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत गौरी बाजार को नामित किया गया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी