Chhath Puja 2022 : देवरिया के छठ घाटों पर किए गए सभी इंतजाम, सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिस, डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria Police SP Sankalp Sharma IPS) ने छठ पूजा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए राघव नगर स्थित हनुमान मंदिर के सरोवर में बने छठ घाट, हाथीकुंड पोखरा, सोमनाथ मंदिर तथा गायत्री मंदिर स्थित पोखरा का निरीक्षण किया। छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल मनाने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थलों पर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।

हर तैयारी रहेगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ सफाई, मोबाइल टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे।

अर्घ्य देने में बरतें सावधानी
छठ पूजा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु छठ घाट पर पूरी रात मौजूद रहते हैं। उनको किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने छठ पूजा स्थलों पर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन से निर्धारित सीमा के अंदर रहते हुए सुरक्षा संबन्धी मानकों के पालन करने के साथ अर्घ्य देने का अनुरोध किया।

इसलिए किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही जो कमियां हैं, उन्हें सुधारने का अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। इस निरीक्षण का मुख्य मकसद छठ पूजा में किसी तरह की समस्या न हो यह है।

मुस्तैद रहेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की हैं। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी सहित विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन के माध्यम से पूजा स्थलों की निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, ईओ रोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी