Deoria News : सीडीओ ने वैक्सीनेशन अभियान का लिया जायजा, इन केंद्रों का जाना हाल

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रवींद्र कुमार ने जनपद देवरिया में 410 ग्राम पंचायतों में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान का आज सुबह 11.30 बजे विकास खण्ड- देवरिया सदर के प्राथमिक विद्यालय सोनूघाट एवं ग्राम पंचायत- दानोपुर जनपद देवरिया का दोपहर 12.10 बजे स्थलीय निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक विद्यालय सोनूघाट में –

12 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य 05 व्यक्तियों को द्वितीय डोज का वैक्सीन

-18 वर्ष से 60 वर्ष के 6 व्यक्तियों को द्वितीय डोज

60 वर्ष से ऊपर के 5 निवासियों एवं

2 लोगों को तृतीय डोज का वैक्सीन लगाया गया था।

ग्राम पंचायत दानोपुर में –

12 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य 2 लोगों को प्रथम डोज का वैक्सीन

15 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य 2 व्यक्तियों को द्वितीय

1 व्यक्ति को प्रथम डोज

18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य 10 व्यक्तियों को द्वितीय डोज एवं

60 वर्ष से ऊपर के 1 निवासी को टीके की तीसरी खुराक दी गई थी।

टीम बनाकर करें काम

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि आशा कार्यकत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, पंचायत सहायक, कोटेदार, लेखपाल एवं ग्राम सचिव टीम बनाकर ग्राम पंचायतों में जा कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें जिस स्थान पर वैक्सीन लगाया जा रहा है, वहां पहुंचायें तथा वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करायें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं