-सीडीओ ने की समस्त प्रकार के पेंशन, आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की प्रगति एवं मनरेगा में कराये गये कार्यों की समीक्षा
-योजनाओं की समीक्षा में कम प्रगति पाए जाने पर जताई नाराजगी, दिया आवश्यक निर्देश
Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन, आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की प्रगति एवं मनरेगा में कराये गये कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा में पाया गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड रामपुर कारखाना, बैतालपुर, देवरिया सदर व भाटपाररानी में आधार की प्रगति सबसे कम है। सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन त्वरित गति से आधार प्रमाणीकरण कराएं तथा प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। यह भी अपील किया गया कि लाभार्थी प्रत्येक दशा में अपना आधार प्रमाणीकरण (केवाईसी) करा लें।
-राकेश यादव स०वि०अ० (स०क०) भाटपाररानी
-जितेन्द्र कुमार स०वि०अ० (स०क०) बैतालपुर व
-रामप्रकाश त्रिपाठी स०वि०अ० (स०क०) देवरिया सदर को चेतावनी जारी करने के लिए निर्देश दिया गया।
सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया
निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन योजना की समीक्षा में विकास खण्ड भटनी, देवरिया सदर, पथरदेवा, बनकटा व गौरी बाजार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। मनोज सिंह, स०वि०अ० (स०क०), गौरी बाजार को चेतावनी जारी करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
2 दिन में करें निस्तारण
कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में विकास खण्ड बनकटा भलुअनी, देवरिया सदर व गौरी बाजार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
समाज कल्याण अधिकारी को दें रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 5-5 पात्र आवेदन पत्रों को जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पूर्ण कराना सुनिश्चित करें
आंगनबाडी केन्द्र भवनों के निर्माण कि समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के 13 आंगनवाड़ी केन्द्र भवन अभी भी अधूरे हैं। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 अगस्त 2022 से पूर्व गुणवत्तापूर्ण / मानक के अनुसार काम पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।