Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में कौशल विकास से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत किया गया। जिसमें समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं (डीडीयूजीकेवाई एवं यूपीएसडीएम) को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए सख्त निर्देशित किया गया।
कार्रवाई होगी
शून्य प्रगति वाले संस्था फर्स्ट सोर्स एवं एसएमडी टेक्नोलॉजी पर कार्रवाई के लिए मिशन मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। संस्था डी यूनिक, एवं जाईन आई टी ब्रेन्स प्रा० लि० को एक सप्ताह में नया केन्द्र स्थापित कर 04-04 बैच बनाने का निर्देश दिया गया।
दिए ये आदेश
संस्था सुनैना समृद्धि फाऊण्डेशन को माह अगस्त तक 12 बैच तथा पंख परिधि फाउण्डेशन को एक सप्ताह में 02 बैच बनाने का आदेश दिया गया। समस्त संस्थाओं को मिशन के गाइडलाईन के अनुसार केन्द्र स्थापित करते हुये गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। संस्थाओं को ससमय पाठ्य सामग्री व वर्दी वितरण के भी आदेश दिए गए। प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए मिशन के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने संचालित समस्त योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में कौशल विकास मिशन के कर्मचारी एवं जनपद के लिए नामित प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।