Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन, कन्या सुमंगला एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति की समीक्षा की।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड भाटपाररानी में 27, देसही देवरिया 36, तरकुलवा 38, रामपुर कारखाना 41 एवं भटनी में मात्र 40 आधार प्रमाणीकरण 8 नवंबर 2022 से 14 नवंबर 2022 तक कराया गया है, जो सबसे कम प्रगति है।
समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 100 आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करायें तथा प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को अवगत करायें।
निराश्रित महिला पेंशन /विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बैतालपुर में 39, रामपुर कारखाना 10, देसही देवरिया एवं तरकुलवा में 14 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक लम्बित पाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कराते हुए दो दिन के अन्दर लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी में 30, भागलपुर 14 एवं बैतालपुर में 09 खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया, जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 30-30 पात्र आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर 02 दिवस के अन्दर जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए प्रत्येक दशा में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संचालित गो आश्रय स्थलों की जांच करें तथा उनमें पायी गयी कमियों का निराकरण करें। वर्तमान में बढ़ रही ठण्ड को देखते हुए गो आश्रय स्थलों को तिरपाल से ढकने तथा पशुओं के लिए काऊ-कोट की व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के कृषकों से पराली निकटतम गो आश्रय स्थलों में उपलब्ध करायें। विगत माह से चिकित्सा में कम प्रगति करने वाले 3 पशु चिकित्सालयों तरकुलवा,देसही देवरिया और सलेमपुर के पशु चिकित्साधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।