DEORIA : देवरिया में 11000 आयुष्मान कार्ड सत्यापन के लिए पेंडिंग, सीडीओ ने आईएसए के अधिकारी को दी चेतावनी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आयुष्मान पखवाडा 15 सितम्बर 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक चलाये जाने के निर्देश के क्रम में उन्होंने सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर जनपद के समस्त ब्लॉकों के ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर सभी छूटे हुए लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में जन सेवा केंद्र और आशा के द्वारा कोटेदार के दुकानों पर कैम्प लगाकर अन्त्योदय राशन लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान तथा श्रमिक व भवन निर्माण कारीगरों के चयनित छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।

कैंप लगाकर बनेंगे कार्ड

पखवाड़ा के दौरान अब तक बने 11000 आयुष्मान कार्ड जो अभी तक आईएसए संस्था से सत्यापित नहीं हो पाये हैं, उनको सत्यापित कराए जाने के लिए आईएसए संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक मनीष निषाद को कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही कार्ड सत्यापित न होने की अवस्था मे उचित दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सभी पंचायतों में माइक्रोप्लान बनाकर प्रातः 09:00 बजे से शायं 05:00 बजे तक कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्काल निस्तारित किया जा सकेगा

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है जनपद स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन के लिए आईसीसीसी में सम्बन्धित विभाग के एक-एक कर्मचारी अवश्य बैठेंगे, जिससे कार्ड बनाये जाने में किसी भी समस्या को तत्काल निस्तारित किया जा सके।

ये रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, डीसीपीएम एनएएम, आदित्य विक्रम सिंह यादव कोआर्डिनेटर आईसीसीसी देवरिया, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी,जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान व आयुष्मान टीम देवरिया, जिला कार्यक्रम समन्वयक आईएमए आदि मौजूद रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान