DEORIA NEWS : सीडीओ ने सांसद और विधायक निधि के अधूरे कार्यों को 3 दिन में पूरा करने का दिया आदेश, कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Deoria news: मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत अपूर्ण, अनारम्भ कार्यों की परियोजनावार और विभागवार समीक्षा बैठक की गयी।

कारण बताओ नोटिस जारी

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अधूरे कार्य की समीक्षा की गयी, जिसमें अपूर्ण और अनारम्भ कार्यों को 03 दिवस के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। जो कार्यदायी विभाग अनुपस्थित थे, उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए गए।

उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

सांसद और विधायक गण से व्यक्तिगत सम्पर्क कर नवीन कार्यों का प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए अवर अभियन्ताओं से अपेक्षा की गयी। साथ ही विवादित कार्यों को सम्बन्धित सांसद और विधायक गण को अवगत कराते हुए धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गये। जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उसकी कार्यपूर्ति कार्यदायी संस्थाओं से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

कार्रवाई की जाएगी

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जांच में यदि गुणवत्ता नहीं पाई जाती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं