BREAKING : देवरिया में 5 बीडीओ और दो संस्थाओं को नोटिस जारी, प्रशासन ने मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar)  ने सोशल ऑडिट / बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

सोशल ऑडिट –

सोशल ऑडिट में विकास खण्ड बैतालपुर में 69, भाटपाररानी में 62, गौरीबाजार में 161, लार में 27 तथा तरकुलवा में 13 एटीआर अपलोड किया जाना शेष है। खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, भाटपाररानी, गौरीबाजार एवं तरकुलवा को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अन्दर ऑनलाइन प्रदर्शित हो रहे समस्त एटीआर को पीओ लॉगिंग पर अपलोड करते हुए हॉर्ड कापी जिला मुख्यालय को प्रेषित करें ।

बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना –

इस योजना में जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है, उनका सत्यापन आख्या विकास खण्डों द्वारा प्रेषित किया जाना है, परन्तु अभी तक विकास खण्ड रूद्रपुर, भलुअनी, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन आख्या अप्राप्त है। उक्त विकास खण्डों द्वारा सत्यापन आख्या प्रेषित न करने के कारण संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज ही विकास खण्ड पर लम्बित सत्यापन आख्या उपलब्ध करायें अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।

आंगनबाड़ी भवन –

वित्तीय वर्ष 2016-17 के आंगनबाड़ी केन्द्र जो क्षेत्र पंचायत से बनने हैं उसमें खण्ड विकास अधिकारी, भलुअनी को छोड़कर किसी अन्य विकस खण्ड द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी, बरहज, लार, भाटपाररानी, गौरीबाजार, सलेमपुर द्वारा इस कोई रूचि न लिये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 के नव निर्मित होने वाले 13 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता के साथ वर्षा प्रारम्भ होने तक इतना कार्य अवश्य करा लें ताकि उसमें व्यवधान उत्पन्न न हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी लगातार निर्माणाधीन भवनों का भ्रमण करें और भ्रमण आख्या जारी कर एक प्रति प्रेषित करें।

जल जीवन मिशन –

जल जीवन मिशन के योजना में अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एलसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने 199 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा 95 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है। उक्त कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिये गये कि 12 पेयजल योजना 30 जून 2022 तक पूर्ण करते हुए संचालित करें, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जलापूर्ति की जा सके। दोनों फर्मों की प्रगति धीमी प्रगति होने के कारण अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा नोटिस देने का निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया में कार्यरत 7 आईएसए (इम्प्लीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी) को ग्रामवासियों से केपेक्स एकाउण्ट शून्य होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

मनरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण कराये जाने की समीक्षा –

वर्ष 2022-23 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण की समीक्षा की गयी। जनपद में कुल 237 अमृत सरोवर सरोवर चयनित कर कार्य कराये जा रहे हैं। चयनित स्थल पर ही अमृत महोत्सव उद्यान की भी स्थपना किया जाना है। स्थल पर कुल 75 पौधे लगाये जायेगें, जिसके लिए 0.35 हे से 0.75 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। समीक्षा में सभी चयनित स्थल की मोबाईल ऐप के माध्यम से जिओ टैग किये जाने के लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी को आज ही कराये जाने के निर्देश दिये।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी