तीन दिन से कार्यालय नहीं पहुंचे अधिशासी अभियंता : सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले दो अन्य कर्मी, 3 दिन में देना होगा जवाब

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, देवरिया के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, देवरिया अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से कार्यालय से अनुपस्थित हैं। जबकि अधिशासी अभियन्ता ने मुख्यालय से बाहर जाने के लिए सक्षम स्तर से अनुमति भी प्राप्त नहीं किया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, देवरिया को निर्देशित किया है कि अपनी अनुपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।

उनके अतिरिक्त दो कर्मचारी दयाशंकर प्रसाद व नागेन्द्र प्रसाद भारती अनुपस्थित पाये गये। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इन अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 03 दिन के अन्दर अवगत कराएं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी