BIG NEWS : वेटनरी पालिक्लिनिक देवरिया के निर्माण में मिली गड़बड़ी, घटिया क्वालिटी के मटेरियल से बन रही बिल्डिंग, सीडीओ ने 2 दिन में मांगी रिपोर्ट

-सीडीओ ने किया मार्डन वेटनरी पालिक्लिनिक देवरिया सदर का आकस्मिक निरीक्षण

-मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाने का दिया निर्देश

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को मॉडर्न वेटनरी पालिक्लिनिक देवरिया सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, गोरखपुर प्रथम करा रही है।

6 करोड़ खर्च होंगे

कार्य की स्वीकृत धनराशि 5.87 करोड़ रुपये है। कार्य प्रारम्भ की तिथि 26 जून 2022 है। निरीक्षण के समय पाया गया कि अभी तक मात्र स्ट्रक्चर कालम खड़ा किया गया है। मौके पर 14 कर्मचारी काम करते मिले।

काम में मिली ढिलाई

लेकिन कार्य की प्रगति बहुत ही धीमी है, कार्य स्थल पर रखे गए ईंट की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रही है। कार्य स्थल पर अवर अभियन्ता उपस्थित नहीं पाये गये, जो कार्य प्रभारी अभियन्ता की शिथिलता है। इस निर्माण कार्य में दुर्गापुर आयरन स्टील कारपोरेशन प्रा लि के सरिया का प्रयोग किया जा रहा है।

उपस्थित रह कर कराएं काम

कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करायें तथा कार्य के समय प्रभारी अवर अभियन्ता अवश्य उपस्थित रहें।

2 दिन में मांगी रिपोर्ट

इस निर्माण कार्य की जांच करने के लिए गठित टीम के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि 02 दिन के अन्दर जांच आख्या प्रेषित करें।

ये रहे साथ

निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई देवरिया उपस्थित थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं