Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने बताया है कि जनपद में रबी अभियान चरमोत्कर्ष पर होने के कारण कृषकों को कृषि निवेशों की सफलतापूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी विकास खण्डों में अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
उन्हें निर्देशित किया गया है कि वो अपने आवंटित विकास खण्ड के स्थित सहकारी समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता एवं पारदर्शी वितरण के प्रति उत्तरदायी होगें। बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक की आवश्यकता के दृष्टिगत वहां पर संभावित मांग के सापेक्ष उर्वरक की डिमाण्ड को मुख्यालय पर 2 दिन पूर्व ही अवगत करायेगें। साथ ही अपने आवंटित विकास खण्ड, तहसील में शतत भ्रमण एवं अनुश्रवण करते हुए उर्वरक का पारदर्शी तरीके से वितरण कराएंगे।
समस्त उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुले रहेगें। यदि किसी अधिकारी के क्षेत्र में उर्वरक बिक्री केन्द्र बन्द पाया जाता है या उपलब्धता न होने के कारण कृषकों/अन्य जनप्रतिनिधियों की शिकायत प्रकाश में आती है तो संबंधित अपर सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी को उत्तरदायी मानते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने नामित नोडल अधिकारियों के विवरण में बताया है कि
-अपर जिला सहकारी अधिकारी सलेमपुर को ब्लाक सलेमपुर
-अपर जिला सहकारी अधिकारी बरहज को ब्लाक बरहज
-अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर को पथरदेवा
-अपर जिला सहकारी अधिकारी भाटपाररानी को ब्लाक भाटपाररानी
-अपर जिला सहकारी अधिकारी रुद्रपुर को ब्लाक गौरी बाजार का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
-अन्य विकास खंडों में संबंधित सहायक विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।