BIG NEWS : मुख्य विकास अधिकारी ने 6 एडीओ पंचायत और एक बीईओ को नोटिस देकर मांगा जवाब, जानें वजह

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक गाँधी सभागार देवरिया में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स के प्रगति की समीक्षा हुई।

इसके अन्तर्गत अंसतृप्त पैरामीटर्स को संतृप्त कराने, चहारदीवारी निर्माण की प्रगति, परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन, जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माह अगस्त 2022 में किये गये निरीक्षण एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत अन्य बिन्दुओं पर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी।

आयोजित हो रही बैठकें

बैठक में सीडीओ ने बिन्दुवार उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि जनपद के विकास क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित हो रही हैं।

बैठक नहीं मानी जायेगी

सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह 04 बैठकें आयोजित कराने के लिए सख्त निर्देश दिया गया तथा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिस भी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त जारी नहीं होता है, वह बैठक नहीं मानी जायेगी।

दूरभाष पर निर्देशित किया गया

ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में विकास खण्ड गौरी बाजार, लार, भलुअनी, भटनी, बैतालपुर एवं भाटपाररानी में वृद्धि पायी। शेष विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ कर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। विकास खण्ड देसही देवरिया, तरकुलवा, रामपुर कारखाना के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कार्य प्रारम्भ करने के लिए बैठक के दौरान दूरभाष पर निर्देशित किया गया।

कारण बताओ नोटिस जारी

ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत माह सितम्बर 2022 में कोई कार्य प्रारम्भ न पाये जाने के कारण सहायक विकास अधिकारी पंचायत (Assistant Development Officer Panchayat) रामपुर कारखाना, देसही देवरिया, देवरिया सदर, बरहज, गौरीबाजार, पथरदेवा को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया।

12 सितंबर तक लगें हेंडपंप

दूषित पानी देने वाले विद्यालयों में हैण्डपम्प स्थापना के लिए 12 सितम्बर 2022 को जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। कम्पोजिट ग्रांट से 15 दिवस के अंदर विद्यालय की रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बीईओ को नोटिस

खण्ड शिक्षा अधिकारी लार बिना किसी सूचना के आहूत बैठक में अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्युत संयोजन विहिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य 10 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र निर्गत कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

15 दिन में उपलब्ध कराएं

सीडीओ ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड) देवरिया एवं सहायक अभियंता लघुसिंचाई, देवरिया को जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों का मूल्यांकन रिपोर्ट 15 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कड़ा पत्र निर्गत करने का आदेश दिया। 

निर्देशित किया गया

माह अगस्त 2022 में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निरीक्षण का कार्य पूर्ण न करने के कारण खण्ड विकास अधिकारी, बनकटा और भागलपुर एवं तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी, भाटपाररानी पंकज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस दिया गया। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण हो रहे छात्रवास को सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी को सप्ताह में 02 दिन निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया।

उपस्थिति पूरी हो

सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह एसएमसी बैठक के साथ पीटीएम की बैठक कराने के आदेश दिए गए। बैठक की मॉनिटरिंग सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं एआरपी करेंगे। पीटीएम बैठक का उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करना है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी