देवरिया : पूर्व बीडीओ और बखरा खास के पूर्व प्रधान समेत 4 पर केस दर्ज, जानें वजह

Deoria News : जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के देवरिया के जिलाधिकारी का पदभार संभालने के बाद से जनपद में लापरवाही और भ्रष्टाचार में शामिल अफसरों और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है। अब गौरी बाजार के बखरा खास में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व बीडीओ, सचिव, पूर्व प्रधान और अवर अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एडीओ पंचायत ने इन सभी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी।

दरअसल जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि गौरी बाजार के बखरा खास में सामुदायिक शौचालय और अन्य निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने 12 मई को मौके का मुआयना किया। जांच में यहां बन रहे सामुदायिक शौचालय का निर्माण मानक के खिलाफ मिला। साथ ही शौचालय का निर्माण बाकी है, इस वजह से ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे।

पैसे की निकासी हुई
अवर अभियंता पर भी काम पूरा हुए बिना ₹325000 का मानांक करने का आरोप है। जांच में पाया गया कि ग्राम निधि खाता प्रथम से 21 सितंबर 2020 को 1,24,234 और 27 मार्च 2021 को खाते से 3,22,719 रुपए की निकासी हुई। जबकि निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए। इस पर एक्शन लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत को पूर्व प्रधान और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था।

इनके खिलाफ हुआ एक्शन
एडीओ पंचायत अंबिका प्रसाद की तहरीर पर गौरी बाजार पुलिस ने शनिवार को तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार पांडे, तत्कालीन ग्राम सचिव सतीश कुमार, अवर अभियंता लघु सिंचाई रामशरण और बखरा खास के पूर्व प्रधान हरेंद्र गौतम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी