अमृत डोज महाअभियान : देवरिया में एक लाख लोगों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज, डीएम ने 525 टीमें गठित की, पढ़ें पूरी तैयारी

-जिलाधिकारी ने की अमृत डोज महाअभियान के तैयारियों की समीक्षा
-525 टीमों का हुआ गठन, एक लाख लोगों को अमृत डोज लगाने का डीएम ने दिया लक्ष्य
-माइक्रोप्लान के अनुसार चले टीकाकरण अभियान
-29 सितंबर को आयोजित होगा मेगा अमृत डोज अभियान

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरी सभागार में आगामी 29 सितंबर को आयोजित होने वाले अमृत डोज महा अभियान की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अभियान को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि महाअभियान के दृष्टिगत कुल 525 दलों का गठन किया गया है। हर टीम में मोबिलाइजर, वेरिफायर और वैक्सीनेटर मौजूद रहेंगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुसार लोगों को टीकाकरण केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

समय से पहुंचना होगा
डीएम ने माइक्रोप्लान के अनुसार ही महाअभियान संचालित करने की सख्त हिदायत दी। सुबह 8 बजे सभी दल अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगाना प्रारंभ कर दें। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान को पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ग्राम प्रधान, कोटेदार, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं निगरानी समितियों में समन्वय स्थापित कर सफल बनाया जाएगा। डीएम ने महाअभियान के तहत एक लाख लोगों को अमृत डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

29 सितंबर को चलेगा महाअभियान
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई 2022 से 75 दिनों के लिए प्रदेश के समस्त सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) में 18 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क नागरिकों को निःशुल्क अमृत डोज (बूस्टर डोज) से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। यह अवधि 30 सितंबर को पूर्ण हो रही है। इसी क्रम में आगामी 29 सितंबर, दिन गुरुवार को बृहद अमृत डोज टीकाकरण के महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन जनपद में किया जा रहा है।

सभी लगवाएं टीका
जिलाधिकारी ने बताया कि अमृत डोज से लाभार्थियों को आच्छादित किए जाने के मामले में देवरिया प्रदेश में पहले स्थान पर चल रहा है। जनपद में 26 सितंबर तक कुल लक्ष्य का 45.76 प्रतिशत प्राप्त किया जा चुका है। डीएम ने अमृत डोज लगवाने से वंचित रह गए लोगों से वैक्सीन की सुरक्षा कवच में खुद को सुरक्षित रखने की अपील की।

सभी जनपदों में चल रहा अभियान
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के समस्त जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र नागरिकों को निःशुल्क अमृत डोज लगाया जा रहा है, जिससे कोविड-19 संक्रमण में प्रभावी रूप से नियंत्रण दर्ज किया जा रहा है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी