Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास खण्ड खण्ड देवरिया सदर के ग्राम पंचायत बढ़या बुजुर्ग में चौपाल का आयोजन किया गया।
एनआरएलएम, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कौशल विकास मिशन, मनरेगा, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाया तथा अपने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
चौपाल में एनआरएलएम योजनान्तर्गत समूह की महिलाओं को 3 सीसीएल की पत्रावली तैयार की गयी। पशुपालन विभाग ने खुर पका, मुह पका का टीकाकरण की जानकारी दी। साथ ही 60 पशु पालकों को कीड़ी की दवा निःशुल्क दिया गया तथा श्रम विभाग ने कन्या सहायता विवाह योजना के अन्तर्गत 03 पत्रावलियाँ भरीं।
कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गयी। मनरेगा योजनान्तर्गत उपस्थित ग्रामीणों द्वारा 18 जॉबकार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया गया। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों का फार्म भरा गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की कुल 22 पत्रावलियाँ तैयार की गयी।
कृषि विभाग ने पराली न जलाने के बारे में जानकारी दी तथा आम जनता को पराली को गलाने के लिए डीकंपोजर (DECOMPOSER) का 100 पैकेट निःशुल्क वितरण किया। चिकित्सा विभाग ने 83 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं इन्हें निःशुल्क दवा दी।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत 17 लाभार्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें मौके पर 03 लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया। इसमें 1 लाभार्थी पात्र पाया गया। चौपाल में बाल विकास विभाग द्वारा 05 गर्भवती को राशन किट वितरित किया गया। 02 महिलाओं को गोद भराई का कार्य एवं 02 बच्चों को अन्नप्राशन किया गया। पूर्व में तैनात ग्राम सचिव द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूर्ण न करने के लिए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
चौपाल में ग्राम पंचायत बढ़या बुजुर्ग के ग्रामीणों ने यह मांग की कि इस ग्राम में विद्युत तार जर्जर हो गये हैं। इसे बदलवा दिया जाए। जिसके संबंध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम सभा की खुली बैठक न कराने के लिए ग्राम सचिव की शिकायत की। इस पर निर्देशित किया गया कि 15 दिन के अन्दर ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए उसका त्वरित निस्तारण किया जाए।
चौपाल में विधायक रूद्रपुर, पूर्व गन्ना अनुसंधान संस्थान उपाध्यक्ष नीरज शाही, ब्लाक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिन्टू जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि गौरीबाजार विश्व विजय निषाद, बबिता चौहान जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान कुसुम देवी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा कमलेश कुमार राय खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, मनोज श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य ब्लाक स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।