मौका : नमो ऐप के क्विज में टॉप 50 में देवरिया के अंबिकेश पांडेय ने बनाया स्थान, पीएम से करेंगे संवाद

Deoria News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मोबाइल एप्लिकेशन ‘नमो ऐप’ के माध्यम से देश-विदेश के करोड़ों लोगों से जुड़े रहते है। केंद्र में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई से 19 जून तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उमानगर, देवरिया निवासी अम्बिकेश पाण्डेय को देश भर के 50 टॉप विजेताओं में स्थान मिला है।

स्कोर अर्जित करना था

प्रतियोगिता में प्रतिदिन 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के अंतर्गत सरकार से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर 59 सेकेंड में देना, लाभर्थियों का वीडियो भेजना, प्रधानमंत्री मोदी से सम्बंधित चित्र को पहचान कर 30 सेकेण्ड में उसके बारे में उत्तर देने के अलावा अन्य प्रश्नोत्तरी में भाग ले सेवा स्कोर अर्जित करना था। 

अम्बिकेश पाण्डेय का नाम शामिल है                                                  

प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से टॉप 50 विजेताओं की लिस्ट 28 जून को जारी की गयी। जिसमें देवरिया जनपद के अम्बिकेश पाण्डेय का नाम शामिल है। टॉप 50 विजेताओं को आकर्षक इनाम के साथ प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिलेगा। अम्बिकेश पाण्डेय भाजपा देवरिया के मीडिया प्रभारी है और संगठन के काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। वह भाजपा संगठन और सरकार के कार्यों को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं। 

ज्ञानवर्धक और रोमांचक रहा                         

अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी भारत ही नहीं, विश्व के नेता है। उनसे संवाद का अवसर मिलना हर नागरिक के लिये सौभाग्य की बात है। इस प्रतियोगिता का सफर बहुत ही ज्ञानवर्धक और रोमांचक रहा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान