निकाय चुनाव की तैयारी : भाजपा ने बैठक कर बनाई योजना, ये लक्ष्य हासिल करेगी पार्टी

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के जिला पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर हुई।

बैठक में देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और निकाय चुनाव के लिये आगे किये जाने वाले कार्यों तथा कल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उज्जैन में किये जाने वाले महाकाल लोक कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।

निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह (BJP President Antaryami Singh) ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिये नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सभी वार्डों में प्रभारी, बूथों पर मतदाता पुनिरिक्षण संयोजक और बूथ प्रभारी बनाने का निर्देश पार्टी ने दिया है। इसके लिये एक-एक जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गयी है।

ये लक्ष्य हासिल करेगी पार्टी

ये एक-दो दिन में पालिकाओं और पंचायतों से सम्बंधित मंडल अध्यक्ष से चर्चा कर बना लें। हम सबने इस बार लक्ष्य रखा है कि सभी पालिकाओं और पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष तथा बोर्ड में दो तिहाई बहुमत में सभासद हों। चुनाव की अधिसूचना से पहले कम से कम चार बार भाजपा के कार्यकर्ता पालिका और पंचायत के घर-घर में जाकर सम्पर्क करेंगे तथा मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को बतायेंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में सतेन्द्र मिश्र, अरुण सिंह, श्रीनिवास मणि, रविन्द्र कौशल किशोर, प्रमोद शाही, निर्मला गौतम, अरविन्द पाण्डेय, अम्बिकेश पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्र, तेजबहादुर पाल, मारकंडेय गिरी, भारती शर्मा, रामअशीष प्रसाद, दीपू शाही, त्रिगुणायक विश्वकर्मा आदि रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान