97 किसानों को मिला मुफ्त बीज : भाजपा किसान मोर्चा ने बैतालपुर ब्लॉक में किया वितरण, इन कृषकों को मिला लाभ

Deoria News : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) ने बैतालपुर मण्डल के राजकीय बीज भंडार पर बैतालपुर ब्लाक के विभिन्न गांवों से आये हुए किसान भाइयों में उत्तर प्रदेश सरकार से उपलब्ध कराए जा रहे निःशुल्क सरसो बीज का वितरण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री, जिला प्रभारी देवरिया सुनील गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Government) ने किसानों के हित में ऐतिहासिक कार्य किया है।

सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ ही कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसान कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों का सर्वांगीण विकास किया है।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से समय-समय पर किसानों को आच्छादित कर रही है। सरकार ने सरसो के कम उत्पादन को देखते हुए किसानों के लिये उनकी आय दोगुनी कराने के लिये निःशुल्क सरसो का बीज उपलब्ध कराया है। मंगलवार को 97 किसानों में नि:शुल्क सरसो बीज वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिला मंत्री भाजपा अरविंद पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री हरीश त्रिपाठी, जिला मंत्री नागेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,राहुल मणि त्रिपाठी, मयंक उपाध्याय, भानु प्रकाश सिंह, विकास मणि, विवेक मणि, रंजन मणि, प्रदीप जायसवाल, नीलरतन जायसवाल, मनीष पाण्डेय, प्रभाकर तिवारी, भानु प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान