देवरिया पुलिस का गांजा तस्करों पर जबरदस्त एक्शन : लाखों रुपये का 102 किलो गांजा बरामद

Deoria News : देवरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद में लाखों की अवैध गांजे की तस्करी का खुलासा किया है तथा इसमें शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 102 किलो अवैध गांजा कब्जे में लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

देवरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक भाटपाररानी अपनी टीम के साथ चनुकी पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक नम्बर UP.52AT.1427 में छिपाकर रखे गये विभिन्न पैकेटों में कुल 102 किग्रा 300 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख 23 हजार रुपये है। कब्जे में लिए गए ट्रक की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस तरह भाटपाररानी पुलिस ने वाहन सहित कुल करीब 25 लाख 23 हजार रुपये की बरामदगी की है।

पुलिस टीम ने अवैध तस्करी में शामिल 4 अभियुक्तों –
1.सुखधाम तिवारी पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण तवारी निवासी राघवनगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2.अजीत मिश्रा पुत्र प्रताप नारायण मिश्रा निवासी-जुगराजपुर थाना-शिवरतनगंज जनपद अमेठी
3.महेश कुमार वर्मा पुत्र बृजलाल निवासी सीतापुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी
4.राम मनोहर पुत्र रामदुलारे निवासी- भवानी प्रसाद पुरवा थाना शिवरनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में थाना भाटपाररानी देवरिया पर मु0अ0सं0-18/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह थाना भाटपाररानी देवरिया, उप निरीक्षक अभिषेक यादव, उप निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षी अरविन्द कुमार मौर्य, देवेन्द्र सिंह, विशाल चौहान, सुनील कुमार, धीरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान