देवरिया में दु:खद हादसा : बाइक खंभे से टकराने से किशोर की मौत, हेलमेट लगाता तो शायद बच जाती जान

Deoria News : देवरिया जिले में सोमवार को हुए एक दु:खद हादसे में 15 साल के एक किशोर की मौत हो गई। किशोर तेज रफ्तार बाइक से जा रहा था और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

हेलमेट नहीं लगाया था
देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के डेमुसा पटखौली गांव के निवासी नागेंद्र यादव का बेटा राजन (15 वर्ष) प्लंबर मिस्त्री का काम करता था। आज सुबह वह किसी की कॉल आने पर वह बाइक से वाटर सप्लाई ठीक करने निकला था। बड़ी गलती यह हुई कि उसने हेलमेट नहीं लगाया।

पोल से टकरा गया
वहां से वापस लौटते वक्त वह किसी की दवा लेने के लिए घांटी बाजार पहुंचा। वहां से दवा लेकर वापस घर आते वक्त उसकी तेज रफ्तार बाइक घांटी पुलिस चौकी के पास ही बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और चंद मिनटों में उसकी मौत हो गई।

लोगों ने दी सूचना
आसपास के लोग तेज शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को दु:खद हादसे की सूचना दी। जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। उसके बाद शव परिजनों को दिया जाएगा।

परिवार में मातम
नागेंद्र यादव के चार बेटों में राजन तीसरे नंबर का था। इस दुखद हादसे से परिवार सदमे में है। माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। सगे संबंधी और रिश्तेदार दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि राजन ने अगर हेलमेट लगाया होता, तो शायद उसकी जान बच जाती।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान