Deoria News : भारत विकास परिषद देवरिया (Bharat Vikas Parishad Deoria) की बैठक शुक्रवार को मालवीय रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम “भारत को जानो” नामक एक सामान्य ज्ञान की तरह की प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की रुपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में “भारत को जानो” प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख ऋषि वर्मा ने विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। इसके उपरांत उपाध्यक्ष अतुल बरनवाल ने आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के दिन मलिन बस्ती के बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और खिलौने बांटने का सुझाव दिया, जिस पर सभी ने सहमति दी।
अध्यक्ष नितिन बरनवाल ने बताया कि संस्था के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी माह में “गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन” कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष नितिन बरनवाल और संचालन सचिव शरद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अमन बरनवाल, वपुन बरनवाल, सोनू सोनी, पीयूष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुमित राजगढ़िया, अमित बरनवाल, संजय जायसवाल, नवनीत अग्रवाल, गौरव गोयल उपस्थित रहे।