Aadhar Verification : पेंशन स्कीम के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त

Deoria News : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने  जनपद के समस्त दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनो को अवगत कराया है कि विभागीय पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर किसी सीएससी (common service center) पर आधार कार्ड, खाता नम्बर, मोबाइल ले जाकर रजिस्टर करते हुए आधार के ऑनलाइन प्रमाणीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से 10 सितम्बर 2022 तक करा लें। अन्यथा पेंशन बन्द हो जायेगी।

जो दिव्यांगजन ने किसी कारण से आधार प्रमाणीकरण नहीं करा पा रहे हैं, वो दिव्यांगजन आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नम्बर, खाता नम्बर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, देवरिया विकास भवन में तत्काल उपलब्ध कराएं। ताकि दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था प्रमाणीकरण कराया जा सके।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान