बाढ़ का कहर : विधायक दीपक मिश्रा शाका और अधिकारियों ने राहत सामग्री वितरित की, लोगों को दिलाया भरोसा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया। बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका (MLA Barhaj Deepak Mishra Shaka) जलभराव प्रभावित विभिन्न क्षेत्र परसिया देवार, विशुनपुर देवार, भदिला प्रथम में एडीएम वित्त नागेंद्र कुमार सिंह (ADM Finance Deoria Nagendra Kumar Singh) के साथ पहुंचे।

प्रभावितों को मिल रहा लाभ

एमएलए ने ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी कठिनाइयों को भी जाना। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि राहत सामग्री आदि की पर्याप्त उपलब्धता है व उसे प्रभावितों तक पहुंचाए जाने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी स्तर पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस आपदा की घड़ी में शासन- प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। किसी भी प्रकार की सहायता में कोई कमी नहीं की जाएगी। प्रत्येक प्रभावित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। 

और नाव लगाई जाएंगी

उप जिलाधिकारी बरहज गजेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर उनके रहन-सहन की स्थिति को सकुशल बनाए रखने में तहसील स्तर से हर संभव मदद दिए जाने की बात कही। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के आवागमन के लिए पूर्व से ही भदिला प्रथम में 18 नाव, परसिया देवार में 7 नाव एवं विशुनपुर देवार में 12 नाव लगा दी गई हैं। यदि भविष्य में और नाव की आवश्यकता पड़ती है तो और नावें लगाई जाएंगी। राशन वितरण में नायब तहसीलदार, एसएचओ बरहज, लेखपाल अमरजीत सिंह एवं और अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ गांव की सैकड़ों जनता उपस्थित रही।

टीकाकरण कराया

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह (Chief Veterinary Officer PN Singh) ने बरहज तहसील के कोटवा ग्राम का भ्रमण किया तथा ग्राम में छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण एवं दवा वितरण कराया गया। इस दौरान लेखपाल धर्मेंद्र गुप्ता एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे। बीडीओ भागलपुर निरंकार मिश्रा ने भागलपुर में ग्राम पंचायत देवसिया का निरीक्षण कर जलभराव से प्रभावित लोगों को सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए

डीआईओएस विनोद कुमार राय (DIOS Deoria Vinod Kumar Rai) ने पैना स्थित राजकीय हाई स्कूल और रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी