DEORIA : कैंप लगाकर बनाए गए 50 दिव्यांग प्रमाण पत्र, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने लाभार्थियों को सौंपा सर्टिफिकेट

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देशानुसा शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर बरहज तहसील में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान 50 दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड (यूडीआईडी) जनरेट कर मौके पर वितरित किये गए।

कैम्प में एसीएमओ डॉ सती राम यादव के नेतृत्व में डॉ शुभलाल, डॉ तैय्यब अली, डॉ इनायत हुसैन, डा बृज नारायण यादव, डा महेंद्र प्रताप, राजेश कुमार वर्मा की सदस्यता वाला मेडिकल बोर्ड मौजूद था। मेडिकल बोर्ड के जांचोपरांत 50 लोगों का प्रमाणपत्र बनाया गया।

इनके बने प्रमाण पत्र
जिन लोगों के प्रमाणपत्र बने हैं, उनमें प्रियांशु राव, सृष्टि सिंह, मालती देवी, नंद लाल यादव, दिग्विजय,अफजल इत्यादि शामिल हैं। मौके पर प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने जिलाधिकारी के इस पहल की सराहना की।

राहत मिली है
दिव्यांगजनों ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांगता का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अब उन्हें अनावश्यक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं और जिला मुख्यालय भी नहीं जाना पड़ता। जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है। जिलाधिकारी की इस नई पहल के बाद दिव्यांगजनों को राहत मिली है।

मौके पर मिलेगा सर्टिफिकेट
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए डीएम की अध्यक्षता वाले समस्त संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में यूडीआईडी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र भी मौके पर प्रदान किया जाएगा।

लाभ उठाएं
उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से इस कैम्प का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस दौरान जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…