देवरिया : गुरुग्राम से बिहार तस्करी हो रही लाखों की शराब जब्त, पुलिस ने तस्कर को पकड़ा

Deoria News : देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र (Bankata Thana Area) के रामपुर प्रतापपुर चेक पोस्ट पर पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर प्लेट की एक कार से करीब डेढ़ लाख रुपये की शराब बरामद किया। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है।

तलाशी ली गई

थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस रामपुर प्रतापपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बिहार की तरफ जा रही दिल्ली नंबर प्लेट की सफेद रंग की सेंट्रो कार को रोक कर तलाशी ली गई।

डेढ़ लाख रुपये कीमत है

तलाशी के दौरान सेन्ट्रो कार से 750 एमएल की 214 शीशी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बाजार में इसकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपक राठौर पुत्र सत्यपाल राठौर, निवासी-ठीट मिल्कपुर थाना पालम बिहार जनपद गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई है।

इस टीम ने पकड़ा

थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में शराब ले कर बिहार जा रहे एक तस्कर को पकड़ा गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह, कां देवेन्द्र आजाद, कां गोनेश कुशवाहा, कां सर्वेश त्रिपाठी, कां रोशन खरवार, कां सुनील यादव आदि शामिल थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं