प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार के 103 बच्चों को मिला स्कूल बैग : जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Deoria News : प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार, विकास खण्ड बैतालपुर में बुधवार को जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिला कल्याण संस्थान, देवरिया द्वारा प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार में पंजीकृत 109 छात्रों के सापेक्ष उपस्थित 103 छात्रों/छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने कहा कि इस विद्यालय मे पूर्व की स्थिति से वर्तमान में यहां की सुविधाओं में काफी बदलाव हुआ है।

कार्यशाला में एनआरएलएम योजनान्तर्गत कुल 32 बीसी सखियों को साड़ियों का वितरण किया गया तथा बीसी सखी के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अपेक्षा की गयी कि वह इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके ताकि वह अपने परिवार एवं बच्चों का देखभाल अच्छी तरह से कर सकें।

इस कार्याशाला में उपायुक्त श्रम-स्वतः रोजगार देवरिया, खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं