Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन और कन्या सुमंगला योजना में प्रगति की समीक्षा की।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड भटनी, बरहज, रामपुर काखाना एवं रूद्रपुर में आधार की प्रगति सबसे कम है। सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आधार प्रमाणीकरण में धीमी प्रगति होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा।
38वीं रैंक हुई
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को आधार प्रमाणीकरण में राज्य स्तर पर देवरिया के 17 से 38वें रैंक होने के कारण अपना स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया। यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक विकास खण्ड में प्रतिदिन कम से कम 100 पेंशन धारकों का आधार प्रमाणीकरण कराया जाए। प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को अवगत कराया जाए।
जिम्मेदारी से करें काम
आधार प्रमाणीरण की प्रक्रिया में अपेक्षित गति लाए जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी आदि का दायित्व निर्धारित करते हुए आधार प्रमाणीकरण का कार्य करायेंगे।
निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड भागलपुर, लार एवं गौरीबाजार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
कन्या सुमंगला योजना– योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी एवं सलेमपुर में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निदेर्शित किया गया की प्रत्येक विकास खण्ड से अधिक से अधिक पात्र आवेदन पत्रों को जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।