Deoria News : देवरिया में भवनों को ध्वस्त करने के लिए 10 अगस्त को होगी नीलामी, फर्म और ठेकेदार ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Deoria News : देवरिया में जर्जर और अवरोधक पुराने सरकारी भवनों को गिराने की तैयारी हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन को ठेकेदार की तलाश है। इसके लिए प्रशासन ने नीलामी करने का फैसला लिया है।

प्रभारी अधिकारी नजारत जजी देवरिया ने बताया कि –

-जनपद न्यायालय देवरिया में स्थित 12 नग नवनिर्मित टाईप- V आवास के निकट स्थित दो अदद पुराने गैराज तथा एक अदद पुराना सर्वेन्ट क्वाटर

-जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित पुराना मुसिफ आवास भवन

-वन विभाग देवरिया के निकट स्थित चार अदद एवं एक अदद कुल पांच अदद पुराना न्यायिक आवास भवन

-सेशन्स हाउस परिसर में स्थित पुराने सेशन्स हाउस एवं दो अदद पुराने गैराज तथा एक अदद पुराना सर्वेन्ट क्वाटर एवं

-दीवानी न्यायालय परिसर स्थित पुराना साइकिल स्टैण्ड के ध्वस्तीकरण की नीलामी 10 अगस्त को शाम 4:30 बजे तय की गयी है।

निरीक्षण कर सकते हैं

नीलामी जनपद न्यायालय के दस कक्षीय भवन के सभागार कक्ष में नीलामी समिति के समक्ष संपन्न होगी। इच्छुक फर्म और ठेकेदार 10 अगस्त तक अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच उप नाजिर से संपर्क कर किसी भी कार्य दिवस में उक्त भवनों का स्थलीय निरीक्षण कर शर्तों के अधीन नीलामी में भाग ले सकते हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं