अग्रवाल महासभा की तैयारी : धूमधाम से मनाई जाएगी महाराज अग्रसेन की 5146वीं जयंती, निकाली जाएगी शोभा यात्रा और होगा मैजिक शो

Deoria news : अग्रवाल महासभा (Agarwal Mahasabha Deoria) की एक बैठक श्री महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन में हुई, जिसमें अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146वीं जयंती आगामी 26 सितंबर, सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

ये है पूरा कार्यक्रम

जयंती के उपलक्ष में 25 सितंबर, रविवार को अग्र समाज के बालक- बालिकाओं के विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 26 सितंबर दिन सोमवार को सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी महाराज का पूजन-अर्चन हवन एवं झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 3:00 से अग्र समाज की शान अग्रसेन जी महाराज की विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन पर आएगी।

सम्मानित किया जाएगा

इसके उपरांत जलपान के बाद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण, अग्र समाज के पांच वरिष्ठ सदस्यों को सम्मान एवं शिक्षा के क्षेत्र कक्षा 5, 8, 10, 12 एवं उच्च शिक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कोई व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर सीए बन समाज को गौरवान्वित करता है, तो उसे भी सम्मानित किया जाएगा।

मैजिक शो होगा

शाम 7 बजे से डांडिया उत्सव एवं मैजिक शो का भी आयोजन रखा गया है, ताकि समाज के सभी लोग पूर्ण उत्साह एवं आनंद से जयंती में अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

ये हुए शामिल

बैठक में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया, मंत्री आनंद अग्रवाल, शिव टिबड़ेवाल, अरुण जाखोदिया, शरद अग्रवाल, विनय भगत, विनोद लाठ, विकास पोद्दार, संतोष पोद्दार, प्रमोद राजगढ़िया, पुरुषोत्तम गोयल, अशोक अग्रवाल, गिरधारी लाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी