महाराजा अग्रसेन जयंती : देवरिया में विशाल शोभायात्रा में उमड़े लोग, वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान, बच्चों को मिला जादू का इनाम

Deoria News : अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती (Maharaj Agrasen 5146th Birth Anniversary) अग्रवाल महासभा (Agarwal Mahasabha) ने सोमवार, 26 सितंबर को बहुत धूमधाम से मनायी।

वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

सर्वप्रथम सुबह 9 बजे पूजन हवन झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ। दोपहर बाद 3 बजे से विशाल शोभायात्रा का आयोजन रखा गया था। इसमें सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे। अग्रवाल महासभा ने समाज के 5 वरिष्ठ जनों का माला शाल ओढ़ा कर तथा सम्मान पत्र व रामचरित मानस की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया।

जादू के दीवाने हुए बच्चे

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था। जहां महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया एवं मंत्री आनंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बनारस से आए हुए मशहूर मैजिशियन आदित्य रैना ने अपने जादू से समा बांध दिया।

गीतों पर झूमे लोग

उसके बाद बारी आई डांडिया उत्सव की, जिसमें देवरिया की शान सोमित शर्मा एवं वर्षा शर्मा ने अपने मधुर गीत-संगीत से सब को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बच्चे-बड़े खूब झूमे। महिलाओं ने भी खूब धमाल किया और डांडिया उत्सव में चार चांद लगा दिया।

पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम के अंत में जयंती पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही शिक्षा में अव्वल आने वाले अग्र समाज के विद्यार्थियों को प्रतिभा अभिनंदन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इन्होंने निभाई जिम्मेदारी

कार्यक्रम में शिव टिबड़ेवाल, विनय भगत, विकास पोद्दार, संतोष पोद्दार, प्रमोद राजगढ़िया, शरद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद लाठ, विवेक कमानी, राहुल पोद्दार, अमर अग्रवाल, मुरारी खेतान, अभिषेक अग्रवाल, विष्णु भगत, अनूप लाडिया, रुचि अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रीना, अग्रवाल, मीनू सरावगी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…