महाराजा अग्रसेन जयंती : देवरिया में अग्रवाल महासभा ने किया कार्यक्रमों का आयोजन, बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाया दम

Deoria News : अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी महाराज के 5146वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल महासभा (Agarwal Mahasabha Deoria) ने रविवार, 25 सितंबर को महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन देवरिया में समाज के बच्चों एवं महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

इसमें अग्र समाज के सभी बच्चे, नौजवान पुरुष-महिलाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाया। दोपहर 1:00 बजे से सर्वप्रथम कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग, अग्र महिला एवं अग्र पुरुष वर्ग में किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में अग्र समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया।

तालियां बटोरीं

उसके बाद नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें अग्रवाल समाज के बालक-बालिकाओं ने बिना गैस के उपयोग के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाए और लोगों की तालियां बटोरीं।

बच्चों ने मन मोहा

शाम 5:00 से बेबी शो का आयोजन हुआ, जिसमें 0-3 वर्ष तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 4 से 8 वर्ष की प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस में विभिन्न रूपों में बच्चे तैयार होकर आए थे। सजे-धजे बच्चे सबका मन मोह रहे थे। कार्यक्रम के अंत में हौजी प्रतियोगिता हुई, जिसमें सभी लोगों ने प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम का आनंद लिया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया, मंत्री आनंद अग्रवाल, विनय भगत, प्रमोद राजगढ़िया, संतोष पोद्दार, श्रवण अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विनोद लाठ, चारु मरोदिया, रीना अग्रवाल, शोभा राजगढ़िया, नीता जाखोदिया, सुमन जाखोदिया, रुचि अग्रवाल, विष्णु भगत, अमर अग्रवाल, अनूप लाडिया, सचिन अग्रवाल, मुरारी खेतान, प्रकाश लाठ, नवीन लाठ, रेनू अग्रवाल, साक्षी, साची लाडिया, रूहानिका, मायरा अग्रवाल, मायरा खंडेलवाल, मायरा अग्रवाल, निर्मला आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान