Deoria News : चार दर्जन वीएलई पर होगा कड़ा एक्शन, अब आयुष्मान कार्ड बनवाने में जनसेवा केंद्र करेंगे मदद

Deoria News : जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए 156 कैम्प लगाये गये थे, जिसमें 111 कैम्पों पर ही वीएलई उपलब्ध रहे। शेष 45 कैम्पों में जहां वीएलई नहीं पहुंचे, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने लोकेश प्रताप यादव, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सीएससी को निर्देशित किया।

कार्रवाई के लिए रिमाइंडर भेंजे

सीडीओ ने कहा कि जो वीएलई इनमें सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी आईडी बन्द करने के लिए पत्र प्रेषित करें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आयुष्मान प्रभारी देवरिया को निर्देशित किया गया कि जिन 4 ब्लाकों के आरोग्य मित्र के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए उनके नोडल एजेंसी को पत्र भेजा गया है, उन पर अब तक कार्रवाई न किये जाने के कारण पुनः अनुस्मारक पत्र भिजवाएं।

शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवायें

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त कोटेदारों को अपने तरफ से निर्देशित करें कि वीएलई के पहुंचने पर सभी अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को बुलवाकर आयुष्मान कार्ड बनवायें। जहां पर वीएलई नहीं पहुंचे हैं, उस दशा में संबंधित नजदीक के जन सेवा केन्द्र के कर्मचारी को बुलाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवायें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी