‘विवाद के वक्त वह घर पर थे,’ धनेश यादव की पत्नी ने अमित शाह को बताई सच्चाई, ये मांग की

Deoria News : देवरिया जिले के गौरी बाजार (Gauri Bazar) थाना क्षेत्र में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha chunav 2022) के दौरान हुई झड़प में सपा के प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। अब इस केस में नामजद एक अभियुक्त की पत्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने सभी अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम रखा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे अपनी शिकायत में शशिकला देवी, पत्नी धनेश यादव ग्राम सिरजम थाना गौरी बाजार जिला देवरिया ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान 2 मार्च 2022 को भाजपा प्रत्याशी के समर्थक ग्राम करमाजीतपुर में मतदाताओं को पैसा बांट रहे थे। इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं के विरोध पर कहासुनी हुई थी।

फर्जी तरीके से फंसा दिया

उन्होंने आगे लिखा है, “बाद में स्थानीय थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले में मेरे पति धनेश यादव पुत्र रामाज्ञा यादव को गांव के कुछ राजनीतिक विरोधियों ने फर्जी तरीके से नामजद करा दिया, जबकि घटना के वक्त मेरे पति घर पर मौजूद थे। इस पूरे वाद – विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है।”

कोई जांच नहीं की

शशिकला देवी ने कहा है कि, “स्थानीय पुलिस ने बिना किसी जांच के मेरे पति के खिलाफ 25000 रुपए का इनाम घोषित कर मेरे पूरे परिवार को तबाह और परेशान कर दिया है। मैं इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह कर रही हूं। मेरा पूरा परिवार प्रशासन के भय में जी रहा है।”

देखभाल करने वाला कोई नहीं है

पीड़िता ने आगे लिखा है, “मेरे परिवार में मेरे साथ बुजुर्ग सास-ससुर हैं। पति के अलावा मेरे बच्चों और पूरे परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच किसी उच्चाधिकारी से करा कर मेरे परिवार को तबाह होने से बचाने की कृपा करें।”

इन पर है इनाम

देवरिया पुलिस ने मारपीट के मामले में स्वर्गीय विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र नत्थू सिंह और अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, पिंटू उर्फ अच्छेलाल यादव, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप, राजू सिंह सैंथवार और धनेश यादव यादव को भगौड़ा घोषित कर इनाम घोषित किया है।

बदमाश घोषित किया

पुलिस ने कहा था कि 3 मार्च को गौरी बाजार क्षेत्र में इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के साथ मारपीट की थी। शिकायत पर एक्शन लेते हुए इन सभी के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया था। विधानसभा चुनाव के बाद इन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन इन्हें पकड़ा नहीं जा सका था। इसके बाद देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने सभी को 25-25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घोषित किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं