Road Accident in Deoria : देवरिया में पिकअप पलटने से 8 लोग घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Deoria News : देवरिया में सड़क पर अचानक सामने आए व्यक्ति को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। जिसमें सवार 8 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना देवरिया जिले के खुखुन्दू चौराहे के पास की है। दरअसल सलेमपुर के कुछ कपड़ा व्यवसायी खलीलाबाद से कपड़े की खरीदारी कर पिकअप से वापस सलेमपुर जा रहे थे। पिकअप अभी खुखुंदू चौराहा से करीब 100 मीटर पहले पहुंची थी कि अचानक एक व्यक्ति सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में पिकअप चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और मुख्य मार्ग पर ही पलट गई।

इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से देवरिया अस्पताल भिजवाया। वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान