-संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में डीएम ने की जनसुवाई
-62 प्रकरणों में 04 का हुआ निराकरण
-जनसमस्याओं का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: डीएम
Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने देवरिया सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जन्म समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान 62 प्रकरण आये, जिनमें से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 29, पुलिस विभाग के 18 तथा शेष प्रकरण अन्य विभाग से संबंधित थे।
गंभीरपुर मालीबारी निवासी रामस्नेही प्रसाद ने दबंगों द्वारा जल निकासी का पाइप उखाड़ने की शिकायत रखी और कहा कि इस वजह से घर से जल निकासी बाधित हो गई है। डीएम ने कानूनगो और एसओ को मौके पर जाकर प्रकरण के निस्तारण का निर्देश दिया। परसिया अहीर निवासी बबलू गौड़ ने पट्टे की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की।
तुरंत निस्तारित कराया
जिस पर डीएम ने तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष कोतवाली की अध्यक्षता में क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर आज प्रकरण का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। रामपुर कारखाना के ग्राम खंडे छपेर निवासिनी देवंती देवी एवं दुर्गावती देवी ने छप्पर के मकान एवं भूमिधरी में बिना किसी अधिकार के दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। डीएम ने नायब तहसीलदार तथा एसओ को मौके पर जाकर दूसरे पक्ष को भी सुनने तथा नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश दिया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, तहसीलदार आनन्द नायक, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिलेश आनंद सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।