दु:खद : देवरिया में तेज रफ्तार वाहन ने ली 2 की जान, परिवार में मचा कोहराम

Deoria News : देवरिया में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल है। उसका इलाज चल रहा है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 2 मौतों से परिजनों का बुरा हाल है। घर में मातम मचा हुआ है।

देवरिया -सलेमपुर रोड पर हुई घटना
घटना देवरिया सलेमपुर मार्ग पर आईटीआई चौराहे के पास रविवार को हुई। सदर कोतवाली के अगस्तपार के रहने वाले हरि नारायण प्रसाद (50 साल) राजगीर का काम करते थे। रविवार की सुबह वह सोंदा में किसी के यहां काम पर गए थे। दोपहर में हरिनारायण मिश्रौलिया गांव के सतहवा टोला निवासी मुन्ना चौहान (30 वर्ष) के साथ चौराहे पर स्थित एक दुकान पर चाय पीने गए थे।

सड़क पार करते हुए हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दोनों चाय पीने के बाद देवरिया सलेमपुर मार्ग पार कर रहे थे। इसी दौरान सलेमपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार तीन अन्य लोगों सहित हरिनारायण और मुन्ना को टक्कर मार दी।

2 की हुई मौत
इस दुखद हादसे में बाइक पर सवार पिपरा चंद्रभान गांव के निवासी विशाल (15 वर्ष), हरिनारायण और मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने विशाल और हरिनारायण को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को हुई, परिवार में कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़ मार कर रोने लगीं। परिजन और भारी संख्या में गांव के लोग जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं