Lok Adalat : लोक अदालत में हुआ 14 वादों का निस्तारण, जनपद न्यायाधीश ने निभाई सराहनीय भूमिका

Deoria News : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जेपी यादव के आदेशानुसार रविवार को सुबह 10 बजे आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जेपी यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, नोडल अधिकारी लोक अदालत लोकेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांत धर दुबे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया आरिफ निसामुद्दीन खान सहित अन्य सम्मानित न्यायाधीशगणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा का मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलन कर विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जेपी यादव ने 8 वादों का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह ने 02 वादों का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने 1 वाद का और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे ने 2 वादों को निस्तारित किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार ने 1 वाद का निस्तारण किया।

इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से न्यायाधीश, अधिवक्ता और वादकारी उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के अथक प्रयास से इस विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ तथा इसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान