DEORIA BREAKING : देवरिया में युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, इलाके में सनसनी

Deoria News : यूपी के देवरिया जिले में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना फैलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह जिले के खामपार के केहूनिया गांव के पास एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला था। आसपास के गांव के लोगों ने शव लटकता देखा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी। धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। हर तरफ सिर्फ इस घटना की चर्चा है।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें साफ हो सकेंगी। स्थानीय पुलिस मृतक के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं