‘हम भारत के लोग’ : जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी को दिलाई शपथ, दी ये सीख, VIDEO

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘संविधान की उद्देशिका’’ की शपथ दिलाई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एक भारत, एकजूट भारत व श्रेष्ठ भारत के रुप में देवरिया जनपद में हम लोग साथ खड़े हुए हैं। सभी लोगों की सेवा के लिए संविधान एक कानूनी ढांचा है। इसका हम सभी लोग सम्मान करें और अपने कार्यों को अच्छे से निष्पादन करें।

संविधान की शपथ लें कि हर नागरिक को, हर समुदाय के व्यक्ति को एवं हर सम्प्रदाय के लोगों को बराबरी एवं समानता का अवसर प्रदान करेगें। जो भी हमारा कार्य होगा,  उसमें सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेगें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को बधाई दी है।          

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्ताव, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…