चाय और कॉफी का सेवन करें बंद : सीएमओ ने बताए हीट वेव के लक्षण और बचाव के उपाय, जानें और बरतें एहतियात

Deoria News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया डॉ राजेश झा ने बताया है कि अधिक गर्मी एवं लू के कारण मुख्य रुप से दो प्रकार की बीमारियॉ हीट इग्जॉस्चन एवं हीट स्ट्रोक होती है। अत्यधिक प्यास, शरीर का तापमान बढ़ा हुआ (100.4°F से<104°F), मांसपेशियों में ऐंठन, जी मिचलाना/ उल्टी होना, सिर का भारीपन/ सिरदर्द, रक्तचाप का कम होना, चक्कर आना, भ्रांति/ उलझन होना, अल्पमूत्रता/ पेशाब का कम आना, अधिक पसीना एवं चिपचिपी त्वचा हीट इग्जॉस्चन के लक्षण है।

गर्मी/ लू से प्रभावित होने के प्राथमिक उपचार के विवरण में उन्होंने बताया है कि व्यक्ति को तुरन्त पंखे के नीचे तथा छायादार ठन्ड स्थान पर ले जायें, कपडों को ढीला करें, शरीर को कपडे से स्पंज करें, ओआरएस का घोल पिलायें, निम्बू का पानी नमक के साथ पिलायें, मांसपेशियॉ पर दबाव डालें तथा हल्की मालिश करें, शरीर के तापमान को बार-बार जांचें। यदि कुछ समय में सामान्य न हो तो तुरन्त चिकित्सा केन्द्र ले जायें।

शरीर का तापमान बढा हुआ (>104°F), पसीना आना बन्द होना/ पसीने की ग्रंथि का निष्क्रिय होना, मांसपेशियों में ऐंठन, चिपचीपी त्वचा, त्वचा एवं शरीर का लाल होना, जी मिचलाना/ उल्टी होना, चक्कर आना, सिर का भारीपन/ सिरदर्द, चक्कर आना, भ्रांति/ उलझन में होना, अल्पमूत्रता/ पेशाब का कम आना, मानसिक अंसतुलन, सांस की समस्या, श्वसन प्रक्रिया तथा धड़कन तेज होना हीट स्ट्रोक के लक्षण है।

हीट स्ट्रोक के उपचार के विवरण में उन्होंने बताया है कि मरीज को तुरन्त नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जायें, कपड़े को ढीला करें, तुरन्त पंखें के नीचे तथा छायादार ठण्डे स्थान पर ले जाएं, शरीर को गीले कपडे से स्पंज करें, अगर मरीज कुछ पीने की अवस्था में हो तो पानी या शीतल पेय पिलायें, ओआरएस का घोल पिलायें, मांसपेशियों पर दबाव डालें तथा हल्की मालिश करें।

हारेगी गर्मी जीतेगा उत्तर प्रदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश झा ने बताया है कि लू/ उष्माघात जानलेवा हो सकता है, इससे बचाव ही उपचार है। अधिक परीश्रम के मध्य विश्राम आश्यक है। चाय, कॉफी एवं शराब न पियें। प्यास की इच्छा न होने पर भी पानी पीएं। अधिक गर्मी में व्यायाम न करें। शरीर अधिक गर्म लगने पर स्नान करें। अधिक धूप में बाहर न जायें तथा पंखे के नीचे बैठें। ठंडक प्रदान करने वाले फल खायें। हल्के/ सफेद रंग के तथा ढीले कपडे पहनें। छाया में बैठें। वृद्वों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं