Noida International Airport : सीएम योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों का लिया जायजा, हवाई अड्डे से हर साल 7 करोड़ लोग भरेंगे उड़ान, जानें सभी खासियत

Gautam Buddh Nagar : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर (Noida International Greenfield Airport Jewar) के निर्माण कार्यों एवं रनवे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण स्थल पर मशीनरी व संसाधन बढ़ाए जाने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

हर लिहाज से खास होगा

सीएम ने कहा कि नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की स्थापना से औद्योगिक अवसंरचना का विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात में सुगमता के साथ ही, पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

सबसे बड़ा केंद्र बनेगा

उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के निकट कई औद्योगिक सेक्टरों का विकास यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुआ है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा।


2 चरण में होगा विकसित

इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट का विकास 02 चरणों में होगा। प्रथम चरण में यह एयरपोर्ट 02 रनवे का होगा। दूसरे चरण में बढ़कर 5 रनवे का हो जाएगा। 2 रनवे का यह एयरपोर्ट वार्षिक 7 करोड़ यात्रियों की क्षमता का होगा और इस पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ये होगी क्षमता

प्रथम चरण में वर्ष 2023-24 में 01 करोड़ 20 लाख वार्षिक यात्रियों की क्षमता का यह एयरपोर्ट प्रारम्भ में 1 रनवे का होगा, जो वर्ष 2031 में बढ़कर 03 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता और 02 रनवे का हो जाएगा। वर्ष 2036 में यह पांच करोड़ और वर्ष 2040 में 07 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा। वर्तमान में टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है। सितम्बर, 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

इतने क्षेत्रफल में बनेगा

मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के क्रम में दूसरे चरण में 3 रनवे और बनाए जाएंगे। तीसरा रनवे 1365 हेक्टेयर, चौथा रनवे 1318 हेक्टेयर और पांचवां रनवे 735 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा।

भूमि अधिग्रहण हो रहा है

बताते चलें कि तीसरे रनवे के निर्माण के लिए आवश्यक 1365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमति के साथ बजट भी उपलब्ध करा दिया है और अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, मण्डलायुक्त और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान