Uttar Pradesh News : अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर पहुंचे। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर और आस-पास के सभी प्रमुख स्थलों पर चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। दौरे की शुरुआत उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचकर श्री राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो ध्वजारोहण समारोह का मुख्य आकर्षण होगा। प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक हेलीकॉप्टर से पहुंचना निर्धारित है, जिसके बाद वे साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो करेंगे। लगभग एक किलोमीटर लंबा यह रामपथ आठ अलग-अलग जोनों में विभाजित किया गया है।
हर जोन में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं पारंपरिक तरीके से थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगी। जिला प्रशासन ने विभिन्न समाजों और समूहों की महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है ताकि रोड शो सांस्कृतिक भव्यता के साथ संपन्न हो।
समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एडीजी जोन सुजीत पांडेय ने सुरक्षा तैयारियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में तैनात कर्मियों को उनके कर्तव्यों, व्यवहार और सतर्कता को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहें और आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी विनम्रता से मार्गदर्शन दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के आदेश भी दिए गए।
इस दौरान आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने भी मंदिर परिसर व अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। प्रशासन का दावा है कि ध्वजारोहण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ पूरी तरह दुरुस्त हैं।