सीडीओ रवींद्र कुमार की जांच में खुली भाटपाररानी ब्लॉक की पोल : मनमौजी कर्मचारी कर रहे मनमानी, बेबस प्रशासन

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने समाधान दिवस के उपरान्त शनिवार अपराह्न 02.40 बजे विकास खण्ड भाटपाररानी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें तमाम विसंगतियां मिलीं।

निरीक्षण के समय 03 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त 08 अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने आज का वेतन अवरुद्व करते हुए खण्ड विकास अधिकारी भाटपाररानी को निर्देशित किया है कि 11 अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्व दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए 05 दिन के अन्दर अवगत करायें।

अंजू देवी, बीटीए हृदयलाल एवं टीए ब्यासनाथ कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। सहायक विकास अधिकारी शिव कुमारी देवी,सहायक लेखाकार विनय कुमार यादव, टीए रामनक्षत्र, टीए रंजीत गुप्ता, टीए अतुल कुमार सिंह, टीए सुनील कुमार, टीए संजय कुमार सिंह, टीए धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय से 8 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी ने भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर भी नहीं किया था, जिससे परिलक्षित होता है कि यह कार्यालय आने के उपरान्त कार्यालय से पलायित हो जाते हैं तथा शासकीय कार्यों का निर्वहन नहीं करते हैं।

इसी तरह अनुपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूर्व के जाँचों में भी लगातार अनुपस्थित पाया जाना उनकी लापरवाही एवं कर्मचारी आचरण नियमावली एवं शासन के निर्देशों के विपरीत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों का शनिवार का वेतन/ मानदेय अवरूद्ध किया तथा खण्ड विकास अधिकारी भाटपाररानी को निर्देशित किया कि उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए 05 दिन के अन्दर अवगत करायें।

सीडीओ ने विकास खण्ड में कार्यरत अनुज कुमार तिवारी ग्राम विकास अधिकारी एवं विनय कुमार यादव सहायक लेखाकार के पीपीएफ पुस्तिका का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि माह अगस्त, 2022 तक अद्यतन है तथा उसमें नियमित कटौती का अंशदान अंकित किया गया है, परन्तु आहरण एवं वितरण अधिकारी का न तो हस्ताक्षर कराया गया है और न ही अभिदाता कर्मचारी को अवलोकित कराया गया है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। खण्ड विकास अधिकारी, भाटपाररानी को निर्देशित किया कि उपरोक्त कमियों को पूर्ण कराते हुए संबंधित पटल सहायक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कठोर कार्रवाई करें।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान