सीडीओ ने सांसद और विधायक निधि के प्रोजेक्ट्स का जाना हाल : कार्यदाई संस्थाओं को दी ये वार्निंग

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यों की परियोजनावार / विभागवार समीक्षा बैठक की गयी।

इस दौरान सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अधूरे कार्य की समीक्षा की गयी, जिन परियाजनाओं पर कार्य प्रारम्भ हैं, उनको एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

साथ ही विवादित कार्यों को सम्बन्धित सांसद/ विधायक गण को अवगत कराते हुए धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गये। जो कार्य पूर्ण हो गये है, उसकी कार्यपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर समस्त कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जांच में यदि गुणवत्ता ठीक नहीं पाई जाती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जो कार्य वर्तमान समय में स्वीकृत है, उन्होंने उसको तत्काल प्रारम्भ करने का निर्देश दिया।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान