मनरेगा में लापरवाही बरतने वाले सचिव और सहायक से होगी वसूली : जांच में सीडीओ को मिलीं कमियां

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने विकास खण्ड देवरिया सदर के ग्राम पंचायत देवरिया मीर व पडरीमल में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत देवरिया मीर में गोवंश आश्रय केन्द्र सुकरौली में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे बाउन्ड्री का निरीक्षण किया गया। कार्य स्थल पर सीआईबी नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली के आदेश निर्गत किये गये।

ग्राम पंचायत पडरीमल मे अमृत सरोवर के पास बनाये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। इण्टरलाकिंग मे 1:4:8 के अनुपात में सीमेंट, बालु व गिट्टी मिलाये जाने का प्रावधान था, जिसमें सीमेंट की मात्रा नहीं मिली।

साथ ही बनाये जा रहे इण्टरलाकिंग कई स्थान पर सही नहीं पाये जाने पर सीडीओ ने कार्य कर रहे श्रमिकों / मिस्त्री को तत्काल सही कराने के निर्देश दिये एवं सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये।

साथ ही कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने एवं कार्य कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। चल रहे कार्य पर सीआईबी एवं प्राथमिक उपचार के लिए किट उपलब्ध नहीं होने कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली के आदेश निर्गत किये गये।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं