बीएसए देवरिया ने इस स्कूल का किया औचक निरीक्षण : विद्यालय में नहीं मिला कोई बच्चा, ग्रामीणों ने बताई ये वजह

Deoria News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बेलवनियां, विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना का प्रात: 9.30 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना रोहित पाण्डेय उपस्थित थे।

निरीक्षण में पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय बेलवनियों में विगत 4 दिनों से कोई बच्चा स्कूल नहीं आ रहे हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि एक अध्यापिका के प्रकरण के कारण गांव के अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। निरीक्षण के समय जानकारी लेने के लिए प्र० अ० सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी गांव के ग्राम प्रधान एवं सामान्य नागरिकों सहित लगभग 25 अभिभावक विद्यालय पर उपस्थित हुए। उपस्थित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक सहित अन्य कर्मचारियों तथा अभिभावकों से प्रकरण को लेकर विधिवत वार्ता भी की गई।

निरीक्षण के क्रम में बीएसए ने गांव वालों / अभिभावकों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने बच्चों को आज से ही पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय बेलवनियां विद्यालय में भेजना सुनिश्चित करें, जिस पर अभिभावकों द्वारा अपनी सहमति भी दिया गया। उपस्थित गाँव वालों / अभिभावकों को आश्वासन दिया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित प्रकरण को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर यथाशीघ्र निस्तारण कराएंगी।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…