BREAKING : सपा ने 8 प्रत्याशियों की घोषणा की, हाटा विधानसभा से रणविजय को बनाया उम्मीदवार

Kushinagar News : समाज वादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के लिए 8 में विधानसभा क्षेत्रों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, चंदौली और भदोही की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है।

इसमें कुशीनगर की हाटा विधानसभा सीट से रणविजय को मौका दिया गया है। जबकि गोरखपुर की चौरीचौरा सीट से कैप्टन बृजेश चंद्र लाल और सिद्धार्थनगर की प्रसिद्ध बांसी सीट से अमर सिंह चौधरी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

बलरामपुर की तुलसीपुर से मसूद आलम और उतरौला सीट से पार्टी ने हसीब हसन को मौका दिया है। चंदौली की चकिया सीट से जितेंद्र कुमार, भदोही की ज्ञानपुर सीट से विनोद कुमार बिंद और औराई सीट से अंजना सरोज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं